• Sun. Dec 22nd, 2024

भारत-पाक सरहद से BSF ने करोड़ों की हैरोइन सहित पकड़ा Drone

24 जून फिरोजपुर: फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर के नजदीक बीएसएफ ने आज सुबह तलाशी अभियान के दौरान खेतों में से पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजा गया लावारिस हालत में एक छोटा ड्रोन और 500 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद किया है ।

जानकारी के अनुसार बीएसएफ की 182 बटालियन द्वारा बी.ओ.पी. लक्खा सिंह वाला के एरिया में तलाशी अभियान चलाया गया , जहा उन्हें लावारिस हालत में पड़ा हुआ  छोटा ड्रोन और पीले रंग की टेप के साथ लपेटा हुआ आधा किलो वजन हेरोइन का पैकेट मिला ।  बीएसएफ की ओर से इस बरामदगी को लेकर पुलिस विभाग से मिलकर आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि किन भारतीय तस्करों की ओर से यह हेरोइन मंगवाई गई है और और आगे कहां सप्लाई की जानी थी। बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब अढ़ाई करोड़ रुपए बताई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *