24 जून पंजाब :पंजाब समेत 7 राज्यों में आम चुनाव होने वाले हैं. जालंधर वेस्ट सीट पर चुनाव हो रहा है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह गारी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से जालंधर विधानसभा पश्चिम और उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग को भेजी गई 32 स्टार प्रचारकों की सूची प्रेस के साथ साझा की है।
इस सूची में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, केंद्रीय संयोजक श्री रणधीर सिंह बेनीवाल एवं विपुल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गारी, विधायक डाॅ. . नछत्तर पाल, अजीत सिंह भैनी, बलदेव सिंह मेहरा, गुरलाल सेला, गुरनाम चौधरी, एडवोकेट बलविंदर कुमार, गुरमेल चुंबर,चमकौर सिंह वीर, जसवन्त राय, ठेकेदार राजिंदर सिंह, तीर्थ राजपुरा, दिलबाग चंद मेहंदीपुर, मा. ओम प्रकाश सरोय, लाल सिंह सलहानी, एडवोकेट रंजीत कुमार, तरसेम थापर, अमरजीत झालूर, डॉ. मक्खन सिंह, जोगिंदर पाल भगत, राकेश कुमार दातरपुरी, हरिंदर शीतल, जगदीश दिशा, लेखराज जमालपुरी, जगदीश शेरपुरी, परमजीत मॉल, दलजीत रॉय और प्रवीण बंगा । शामिल हैं
जसवीर सिंह गारी ने कहा कि कांग्रेस और आप पार्टी के भारत गठबंधन के माध्यम से देश के दलित पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग को संविधान बचाने के मुद्दे पर गुमराह किया गया है और कमजोर वर्गों के वोट हासिल किए गए हैं, लेकिन संवैधानिक अधिकारों की कमजोर वर्गों की हमेशा उपेक्षा की गयी है. जिसका ताजा उदाहरण लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में दलित मल्लिकार्जन खड़गे की उपेक्षा और बीबी सोनिया गांधी को तरजीह देना है.