• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर में 6 फुट लंबा सांप पाया, जंगल विभाग की टीम ने घटनास्थल पर काबू

24 जून पंजाब : के जालंधर में केएमवी कॉलेज रोड स्थित एक रिहायशी इलाके में एक कमरे के अंदर से 6 फीट लंबा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. करीब 2 घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद सांप को काबू में किया और डिब्बे में बंद कर जंगल में छोड़ दिया. पकड़ा गया सांप जहरीला था और करीब 6 फीट लंबा था.

गनीमत यह रही कि सांप ने किसी को नहीं काटा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार केएमवी रोड स्थित सड़क पर एक व्यक्ति द्वारा कमरों का निर्माण कराया गया है। जहां कई प्रवासी परिवार अपने बच्चों के साथ रहते हैं। हर दिन की तरह कल भी वह अपने बच्चों के साथ उक्त घर के अंदर मौजूद थी.दोपहर में अचानक प्रवासी परिवार को सांप की हरकत दिखी तो पहले तो यह भ्रम लगा, लेकिन जब उन्होंने गौर से देखा तो वह 6 फीट लंबा सांप था। जिसके बाद मामले की सूचना वन विभाग के कंट्रोल रूम को दी गई. घटना की कुछ वीडियो तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें फॉरेस्ट गार्ड सांप को काबू करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि कंट्रोल रूम को सूचना देने के करीब आधे घंटे बाद वन विभाग अधिकारी जसवन्त सिंह की टीम के वन रक्षक प्रदीप मौके पर पहुंचे. आधे घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह सांप को घर के अंदर पकड़ा गया। मिली जानकारी के मुताबिक जिस जगह से सांप निकला वहां चार कमरे थे. प्रवासी परिवार तीन में रहते हैं और सभी एक कमरे को अपने स्टोर रूम के रूप में साझा करते हैं।

वन रक्षकों ने सबसे पहले प्रवासियों को उनके कमरों से बाहर निकाला और तीनों कमरों की तलाशी ली। लेकिन उनमें कुछ नहीं मिला. स्टोर रूम की तलाशी लेने पर सांप निकला। वन विभाग के अधिकारी जसवन्त सिंह ने कहा कि अगर किसी को घर में सांप दिखे तो उसके पास जाने की बजाय वन विभाग को सूचित करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *