21 जून तरनतारन : बढ़ती गर्मी में आए दिन चलती गाड़ियों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तरनतारन से सामने आया है। जानकारी के अनुसार मुख्य सड़क पर चलती एक थार में अचानक आग लग गई। इस हादसे के दौरान थार चालक ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। नवजोत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जिला पुलिस विभाग में कर्मचारी के पद पर तैनात हैं।
वह शाम को अपनी पत्नी के साथ घर से निकले थे और जब वापस घर जा रहे थे तो चार खंभा चौक से थोड़ा आगे जाते समय उनकी थार गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे गाड़ी बुरी तरह जल गई। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
