21 जून पंजाब: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षा लिखित परीक्षा के बाद जुलाई में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 22 जुलाई से 26 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी अपनी वेबसाइट srsecconduct.pseb@punjab.gov.in पर अपलोड कर दी है।
बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक पांचवीं कक्षा की लिखित परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेंगी. आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 4 जुलाई से 17 जुलाई के बीच होंगी. 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 जुलाई से 17 जुलाई तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी. जालंधर वेस्ट सीट पर होने वाले उपचुनाव के चलते 10 तारीख को होने वाले पेपर को टाल दिया गया है. जो परीक्षा के आखिरी दिन आयोजित की जाएगी। बोर्ड की ओर से परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
12वीं कक्षा की भूगोल परीक्षा पीएसईबी द्वारा आयोजित नहीं की जाएगी, स्कूल अपने स्तर पर परीक्षा आयोजित कर सकेंगे। वोकेशनल स्ट्रीम जॉब ट्रेनिंग नवंबर के पहले महीने और दिसंबर के अंत में आयोजित की जाएगी। यह प्रशिक्षण 21 दिनों तक चलेगा. एनएसक्यूएफ लिखित परीक्षा के तुरंत बाद सात दिनों का ऑन जॉब प्रशिक्षण होगा। इस संबंध में स्कूल अपने स्तर पर व्यवस्था करेंगे।
