• Fri. Dec 5th, 2025

अमरीका से लौट रहे बुज़ुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत

21 जून पंजाब: दो महीने बाद अमेरिका से लुधियाना जिले के गांव चक कलां लौटते समय परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दादा की मौत हो गई, जबकि बेटा, पोता और ड्राइवर घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव चक कलां निवासी सतवंत सिंह उपल (55) अपनी पत्नी के साथ अमेरिका में रह रही अपनी बेटी से मिलने गए थे। दो महीने बाद कल सतवंत सिंह अमेरिका से गांव लौटने के लिए अकेले दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे. उनका बेटा और पोता उन्हें लेने के लिए कार से गए थे। लौटते समय उनकी कार सरहिंद के पीछे माधोपुर गांव के पास जीटी रोड पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें सतवंत सिंह उप्पल, उनका बेटा जंग सिंह, पोता तनराज सिंह और कार का ड्राइवर घायल हो गए।जिन्हें सरहिंद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान सतवंत सिंह की मौत हो गई। इस हादसे से गांव और अमेरिका में रह रहे उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. इस मौके पर अवतार सिंह उप्पल, हरदयाल सिंह ने कहा कि सतवंत सिंह उप्पल का अंतिम संस्कार उनकी धर्म पत्नी और बेटी के अमेरिका से लौटने के बाद गांव चक कलां के श्मशान घाट में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *