• Fri. Sep 20th, 2024

लुधियाना में गेट डिगने से रिक्शा चालक की मौत तेज आंधी के कारण

20 जून पंजाब: पंजाब के लुधियाना से एक वीडियो सामने आया है. तेज आंधी के कारण लोहे का भारी गेट एक व्यक्ति के ऊपर गिर गया. गेट के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। घायल हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक युवक फैक्ट्री से सामान लेने आया था। हादसे के बाद गेट को वेल्ड कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मेहरबान थाना क्षेत्र के लड्डू कॉलोनी की है. ई-रिक्शा चालक रोहित रोजाना आरवी फैब्रिक फैक्ट्री में सामान लेने आता था। वह सामान लेकर फैक्ट्री से बाहर आ रहा था तभी अचानक लोहे का गेट खुल कर उसके ऊपर गिर गया। उसने गेट से खुद को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन भारी वजन के कारण गेट उसके ऊपर गिर गया।

लहूलुहान रोहित को जब तक डॉक्टरों के पास ले जाया जाता, उसकी मौत हो गई। रोहित के 3 बेटे हैं. वहीं इस मामले में मेहरबान थाने के एएसआई गुरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस घटना का सीसीटीवी चेक कर रही है. फैक्ट्री का गेट कैसे गिरा यह जांच का विषय है। फिलहाल आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *