• Fri. Dec 5th, 2025

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बम धमकी, सुरक्षा तंत्र तैनात

20 जून चंडीगढ़: लगभग 7 दिन के बाद अब शहीद भगत सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ को बम से उड़ाने की धमकी भरी ईमेल मिली है। इसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया। बुधवार सुबह 4.50 मिनट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरी ईमेल मिली थी। ईमेल में बैग के अंदर उपकरण छिपे होने की बात कही गई थी। दो बम का जिक्र किया गया था। ईमेल के बाद इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया। मोहाली पुलिस और सी.आई.एस.एफ. को सूचना दी गई, जिसके बाद संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाया गया।

एयरपोर्ट के सी.ई.ओ. अजय वर्मा ने बताया कि ई-मेल मिलने के बाद सी. आई.एस.एफ. और मोहाली पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दोनों ने मिलकर सर्च ऑप्रेशन चलाया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जानकारी के अनुसार यात्रियों, उनके सामान और बैग पैक की चैकिंग की गई। इसके चलते कुछ फ्लाइटों ने निर्धारित समय से लेट उड़ान भरी। अधिकारी ने बताया कि चैकिंग के दौरान मुम्बई की दो फ्लाइट, दिल्ली, कोलकता और अहमदाबाद की फ्लाइट 20 से 25 मिनट लेट उड़ान भरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *