30 मई चंडीगढ़: पीजीआई में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और आम नागरिकों के लिए यह जरूरी खबर है। एक जून को पीजीआई की ओपीडी बंद रहेगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीजीआई प्रशासन ने एक जून को ओपीडी बंद करने का फैसला लिया है। इस बीच रूटीन ऑपरेशन भी बंद रहेंगे ताकि ज्यादा लोग वोटिंग में हिस्सा ले सकें. हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों की सुविधा को देखते हुए इमरजेंसी सेवाएं और ट्रॉमा सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. ओपीडी बंद रखने का यह फैसला चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक लिया गया है.
प्रशासन ने यह सूचना इसलिए जारी की है ताकि पीजीआई आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो और सलाह दी गई है कि आप घर से निकलने से पहले पूरी जानकारी ले लें ताकि चंडीगढ़ आने पर आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ पीजीआई की ओपीडी में रोजाना अलग-अलग विभागों के करीब 7 से 8 हजार मरीज आते हैं।
लगभग 250 से 300 ऑपरेशन नियमित रूप से किये जाते हैं। ऐसे में प्रशासन ने उन मरीजों को सलाह दी है जिन्होंने ओपीडी में आने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है कि वे इसे दोबारा शेड्यूल करें। क्योंकि जिन्हें 1 जून को आना था उन्हें अब दूसरे दिन आना होगा. जिन लोगों को ऑपरेशन के लिए अपॉइंटमेंट मिल गया है, उन्हें भी अपनी तारीख दोबारा तय करने के लिए कहा गया है.
सभी प्रतिष्ठान बंद करने का आदेश
चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव आखिरी चरण में 1 जून को हो रहे हैं. हर मतदाता आसानी से अपना वोट डाल सके, इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने 1 जून को सभी प्रतिष्ठान बंद रखने का आदेश दिया है. ऐसे में चंडीगढ़ के अन्य अस्पतालों में भी ओपीडी सेवाएं प्रभावित होंगी। इसके साथ ही सभी कॉलेजों, संस्थानों, औद्योगिक इकाइयों को बंद करने के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।