फाजिल्का 07 अप्रैल @ (जंग-ए-समाचार ब्यूराे)
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस के दिशा-निर्देशों के अनुसार शुरू किए गए पंजाब शिक्षा क्रांति प्रोग्राम के तहत आज फाजिल्का के विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना ने तीन गांवों में 2 करोड़ 62 लाख रुपये से अधिक के स्कूल प्रोजेक्ट जनता को समर्पित किए। इस दौरान विधायक सवना ने गांव बकैन वाला, जंडवाला मीरा सांगला और खियोवाली ढाब का दौरा किया।
विधायक सवना ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि आज स्कूलों की सूरत बदल रही है और यहां विश्व स्तरीय शिक्षा देने के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाला आधारभूत ढांचा भी मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें सिर्फ वादे करती थीं, जबकि मौजूदा सरकार ने पहले तीन वर्षों में ही लगभग सारे काम पूरे कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब के 20 हज़ार स्कूलों में 28 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं।
इससे पहले विभिन्न स्कूलों में हुए उद्घाटन कार्यक्रमों के दौरान डिप्टी जिला शिक्षा अफसर परविंदर सिंह, ब्लॉक शिक्षा अफसर सतीश मिगलानी और शिक्षा कोऑर्डिनेटर सुरिंदर कंबोज ने भी पंजाब सरकार की शिक्षा क्षेत्र में उपलब्धियों पर जानकारी दी। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन परमजीत सिंह नूरशाह, ब्लॉक प्रधान दलीप कुमार और धर्मवीर सहित विभिन्न स्कूलों के प्रमुख भी उपस्थित रहे।
