डा. मनमोहन सिंह एवं ओमप्रकाश चौटाला को दी गई श्रद्धांजलि
डबवाली
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा परिवार मिलन समारोह एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन संस्था के अध्यक्ष प्रीतम बांसल के सानिध्य में बठिंडा रोड़ पर स्थित एक सभागार हाल में किया गया। संस्था के प्रतिनिधि दविंद्र मित्तल ने बताया कि भजन संध्या के शुभारंभ पर महाराजा अग्रसेन, कुलदेवी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना में अध्यक्ष प्रीतम बांसल, सचिव पंकज गोयल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग, पंजाब राज्य के कोषाध्यक्ष रूपिंद्र गोयल, राष्ट्रीय संरक्षक सदस्य शाम लाल जिंदल गंगा एवं कृष्ण गर्ग बीकेओ शामिल हुए। प. विनोद शर्मा ने देवी देवताओं की आरती के साथ पूजा अर्चना की रस्म अदा की। श्री सालासर युवा भजन मंडल के अध्यक्ष सुभाष शर्मा के साथ उनके सहयोगी भजन गायकों ने सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत कर सभागार हाल में उपस्थित सभी पुरुष/महिलाओं को भजनों की धुन पर नाचने के लिए मजबूर कर दिया। अनिल गोयल की धर्मपत्नी नीरू गोयल ने भी अपनी मधुर आवाज से प्रभु के दो भजन सुनाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। संस्था द्वारा शहर के पैट्रो डीलर स्व. सुशील बांसल के सुपुत्र लोकेश बांसल को उनकी अच्छी सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने संस्था द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी सहयोगी साथियों का सदैव तन मन धन से सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में सभी सदस्यगण परिवार सहित अपने बच्चों के साथ शामिल हुए हैं। ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में बच्चों का शामिल होना बहुत ही प्रशंसनीय है क्योंकि इससे उनमें सामाजिक संस्कार के साथ-साथ सेवा कार्यों एवं धर्म के प्रति श्रद्धा भाव पैदा होता है। संस्था द्वारा सभी सदस्यों को परिजनों के साथ मंच पर बुलाकर उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया। सभा के समापन पर शाखाध्यक्ष प्रीतम बांसल एवं आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे सभी सदस्यों एवं उनके परिजनों का आभार व्यक्त किया गया। सभा के समापन पर सभी सदस्यगण ने दो मिनट का मौन धारण कर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन द्वारा राष्ट्र हित में किए गए कार्यों को याद किया।
परिवार मिलन समारोह एवं भजन संध्या का सफल आयोजन
