अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश द्वारा फरीदकोट की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा जैन आईपीएस को संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष डा. संजीव गोयल द्वारा संस्था के अन्य प्रतिनिधियों के साथ श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा प्रदान कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संस्था के राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि प्रज्ञा जैन द्वारा जिला फरीदकोट में नशा विरोधी अभियान एवं असमाजिक तत्वों पर नियंत्रण करने के लिए किए जा रहे प्रशंसनीय कार्यों के लिए उन्हें संस्था द्वारा यह सम्मान दिया गया है। उन्होंने जस्टिस एसएन अग्रवाल द्वारा लिखित एक पुस्तक भी उन्हें प्रदान की। सिंगला ने कहा कि प्रज्ञा जैन एक कर्मठ, ईमानदार, मिलनसार एवं मधुर भाषी अधिकारी हैं।संस्था के प्रतिनिधियों के साथ वार्तालाप के समय सुरेंद्र सिंगला ने उन्हें बताया कि आप एक ऐतिहासिक जिला फरीदकोट में नियुक्त हैं जो कि बाबा फरीद की पावन धरती है। इस जिला में पड़ने वाले जैतों भी एक ऐतिहासिक नगर है जहां के जैतो मोर्चा में प. जवाहर लाल नेहरू भी शामिल हुए थे। हिमाचल पुलिस से रि. पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल आईपीएस, मध्य प्रदेश पुलिस के रि. महानिदेशक, डा. आरके गर्ग, डा. राकेश बांसल आईपीएस, डा. अजीत सिंगला आईपीएस एवं रि. आईएएस जंग बहादुर गोयल भी यहां के रहने वाले हैं। जैतों में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देश भक्त सेठ राम नाथ की स्मृति में सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल स्थापित है। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में डा. रविंद्र गोयल, डा. जैनेंद्र जैन, डा. मधु गोयल, एचपीएससी के सदस्य रहे डा. पवन कुमार, जिला मुक्तसर साहब के अध्यक्ष रवि गर्ग, अजय गुप्ता, अजय गर्ग, प्रवीण बांसल, जिला बठिंडा के संयोजक जीवन जिंदल, कृष्ण मित्तल भी शामिल थे।
