• Fri. Dec 5th, 2025

दिल्ली: नकली CBI अफसर बनकर की लूट, गहने-कैश लेकर फरार हुए चोर; 3 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली 20 जुलाईशहर के वज़ीराबाद इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बदमाशों ने फर्जी सीबीआई अधिकारी के रूप में घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। तीनों बदमाशों ने सफेद शर्ट, काली पैंट और मास्क पहनकर CBI की टीम होने का ड्रामा रचा। इनका मकसद घर में रखे लाखों रुपये और गहनों पर हाथ साफ करना था। उन्होंने बड़ी चालाकी से इस घटना को अंजाम भी दे दिया। हालांकि पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए महिला सहित पूरी टीम को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

धमका कर परिवार को कोने में बैठाया

पुलिस के मुताबिक 10 जुलाई की शाम को वज़ीराबाद इलाके में आरोपी नकली CBI अधिकारी बनकर इसरात जमी़ल नाम के शख्स के घर पहुंचे। खुद को CBI अधिकारी बताते हुए उन्होंने तलाशी का नाटक शुरू किया और घर वालों से कहा कि हमारे पास FIR और सर्च वारंट है। आरोपियों ने परिवार को चुपचाप एक कोने में बैठा दिया। जब इसरात ने उनसे एफआईआर और वारंट की प्रति मांगी, तो उन्होंने उसे डांट दिया। आरोपियों ने कहा, “पहले हमें अपना काम करने दो, फिर तुम सबको थाने ले चलेंगे।” 

फर्जी हस्ताक्षर करके हुए फरार

एक आरोपी ने पूरे परिवार को कमरे के एक कोने में बैठा दिया। बाकी दोनों घर की तलाशी लेने लगे। उन्होंने अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और करीब तीन लाख रुपये नकद उठा लिए। इसरात ने जब उन लोगों से रसीद मांगी, तो उन्होंने उसकी बेटी की कॉपी पर झूठे नाम से हस्ताक्षर किए और वहां से फरार हो गए। कुछ ही देर बाद इसरात को शक हुआ और उसने पुलिस को बुलाया, लेकिन तब तक वे तीनों नकली अफसर फरार हो चुके थे।

200 सीसीटीवी कैमरों की ली तलाशी

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे तकरीबन 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके बाद पुलिस को एक फुटेज में दो आरोपी मोटरसाइकिल पर जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस की जांच में सामने आया कि मोटरसाइकिल किसी शाइना के नाम पर रजिस्टर्ड है। वारदात के दिन मोटरसाइकिल चले व्यक्ति की पहचान केशव प्रसाद के रूप में हुई, दोनों आरोपी अपने घर से फरार थे। 

पुलिस को भी दिया चकमा

टेक्निकल सर्विलांस के जरिए दोनों आरोपियों की लोकेशन हरिद्वार में निकली, लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जैसे ही हरिद्वार पहुंची तब तक आरोपी वहां से निकल चुके थे। इसके बाद टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस ने शाइना और केशव को मसूरी से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर तीसरे साथी विवेक सिंह को हरिद्वार से पकड़ा गया। 

पूछताछ में हुआ खुलासा

पुलिस की पूछताछ में शाइना ने बताया कि वो इसरात की दूर की रिश्तेदार है और उसे पता था कि उसके घर में नकद और गहने रखे हुए हैं। इसी लालच में उसने अपने दोस्त केशव को योजना में शामिल किया और फिर केशव ने अपने पड़ोसी विवेक को भी मिला लिया। तीनों ने CBI अधिकारी बनकर इसरात के घर लूट की प्लानिंग की और घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट गए रुपयो में से 1.75 लाख नकद और गहने बरामद कर लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *