• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा CET पर युवाओं को करना होगा और इंतजार

चंडीगढ़ 11 फरवरी 2025 : हरियाणा में ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती के लिए सीईटी की परीक्षा का इंतजार कर रहे प्रदेश के लाखों युवाओं को परीक्षा के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। सरकार द्वारा संशोधन किए जाने के बावजूद आयोग अभी तक तक सीईटी का शेड्यूल तय नहीं कर पाया है।

हरियाणा में अभी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली है। इसके साथ ही निकाय चुनाव भी घोषित हो चुके हैं। ऐसे में नगर निगम के चुनाव और बोर्ड की परीक्षाओं के कारण सीईटी के लिए युवाओं का इंतजार बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से भी कहा गया था कि बोर्ड की परीक्षाओं के बाद सीईटी परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।

टीम ने किया परीक्षा केंद्रों का चयन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के लिए टीम में भेजी गई थी। भेजी गई टीमों ने प्रदेशभर का दौरा कर परीक्षा केंद्रों का चयन तो कर लिया है, मगर 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी होने के कारण अभी सीईटी की तारीख घोषित नहीं की जा रही है।


हरियाणा में 2 और 9 मार्च को शहरी निकाय चुनाव हैं, जिसके कारणण प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है। चुनाव आचार संहिता के दौरान यदि एचएसएससी परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करता है, तो विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर कोर्ट जा सकते हैं। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस करीबन 25 हजार भर्तियों के परीक्षा परिणाम पर रोक लगवाने को लेकर कोर्ट चली गई थी।

सरकार नहीं उठाना चाहती रिस्क
ऐसे में आयोग अथवा सरकार किसी प्रकार का रिस्क नहीं उठाना चाहते हैं। वहीं, सीईटी की परीक्षा को लेकर प्रदेश के युवाओं का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। हरियाणा सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में दावा किया गया था कि दिसंबर 2024 में सीईटी कराया जाएगा, लेकिन फरवरी महीना आने के बावजूद अभी तक सीईटी की परीक्षा नहीं आयोजित हो पाई है। अब बोर्ड परीक्षाओं तथा निकाय चुनाव के बाद ही प्रक्रिया कुछ आगे बढ़ पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *