पुणे 05 नवंबर 2025 : शहर के भीड़भाड़ वाले बाजीराव रोड पर मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। तीन नाबालिग लड़कों ने 17 वर्षीय युवक का पीछा कर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक का नाम मयंक सोमदत्त खरारे (उम्र 17, निवासी सानेगुरुजी नगर, पीसीएमसी कॉलोनी) बताया गया है।
हत्या के बाद आरोपी बाइक से भीड़ के बीच से फरार हो गए। सड़क पर बिखरे खून और खून के तालाब में पड़े युवक को देखकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
खडक पुलिस ने रात में तीनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया देर रात तक जारी रही। पुलिस के अनुसार, मयंक अपने दोस्त के साथ बाइक से बाजीराव रोड पर जा रहा था। महाराणा प्रताप उद्यान के पास पीछे से बाइक पर आए तीनों लड़कों ने उसे रोका। उनके चेहरों पर मास्क थे। उन्होंने आगे जाकर मयंक की बाइक को टक्कर मारी, जिससे वह और उसका दोस्त गिर पड़े। इसके बाद आरोपियों ने कोयते से मयंक पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी वारदात के बाद एक हथियार वहीं फेंककर बाइक से भाग निकले। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला पुराने झगड़े के कारण हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया।
गर्दी वाले इलाके में हुई इस घटना ने सभी को झकझोर दिया। खून से सना शव और पास में पड़ा टूटा हुआ उंगली देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। मौके पर मौजूद लोगों में भय और सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस के अनुसार, घटना के समय किसी ने भी हमलावरों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है।
