तलवंडी भाई 21 अक्टूबर 2024 : तलवंडी भाई के हराज रोड पर एक भयानक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। मृतक युवकों की पहचान बिंदर सिंह और केवल सिंह के रूप में हुई है। मृतक दाना मंडी में मजदूरी करता था और आज वह अपने गांव माछीबुगरा से मोटरसाइकिल पर तलवंडी भाई काम के लिए आ रहा था।
इसी दौरान जब वे तलवंडी भाई के अजीत नगर नजदीक पहुंचे तो उक्त नौजवानों के मोटरसाइकिल को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर पहुंचे मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और अगली कार्रवाई शुरू कर दी।
