लुधियाना 23 मार्च : मानकवाल में गिल फाटक के निकट आर्दश कालोनी में दोस्त के साथ खड़े युवक को मोटरसाइकिल सवार ने गोली मार दी जिस कारण युवक जख्मी हो गया और अस्पताल पहुंचाया गया। जख्मी की पहचान गगनदीप सिंह के रूप में की गई है । पता चलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी ।
पुलिस ने मानकवाल के रहने वाले सतनाम सिंह के बयान पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ आर्म एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सतनाम सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने दोस्त गगनदीप सिंह के साथ रात को करीब 9 बजे अपने चाचे के घर के बाहर अपनी कार पार्क करने के बाद अपने दोस्त गगनदीप सिंह के साथ खड़ा बातचीत कर रहा था तो अचानक ही उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी।
गगनदीप सिंह ने कहा कि उसकी दाई बाजू में गोली गली है। तभी एक अज्ञात व्यक्ति सड़क की तरफ भागता हुआ दिखाई दिया, जो कि अपने दूसरे साथी जो कि मोटरसाइकिल स्टार्ट कर खड़ा था, उसके साथ बैठ कर फरार हो गया । सब इंस्पेक्टर दविदंर सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है। वारदात स्थल के आस पास सी.सी.टी.वी. कैमरों को चैक किया जा रहा है।
