• Fri. Dec 5th, 2025

बैनर विवाद में घायल युवक की मौत, नंदुरबार में शोक

नंदुरबार 12 अगस्त 2025 : बैनर लगाने को लेकर हुए विवाद में आठ दिन पहले एक युवक की लात-घूंसों से पिटाई की गई थी। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सूरत ले जाया गया, जहां 11 अगस्त की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर फैलते ही नंदुरबार शहर थाने के बाहर बड़ी संख्या में उसके दोस्तों और लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मामला नंदुरबार के सिद्धिविनायक चौक का है, जहां मोहित मदन राजपूत और सुनील ज्ञानेश्वर राठौड़ के बीच बैनर लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान मोहित राजपूत पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद जयेश कन्हैयालाल राजपूत की शिकायत पर सुनील ज्ञानेश्वर राठौड़, मुकेश उर्फ राणा राजपूत, संजय राजपूत उर्फ पप्पू तलवार, यशवर्धन लुळे उर्फ मुत्रा मराठे और अनिकेत तवर (सभी नंदुरबार निवासी) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1), 3(5) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पीएसआई स्वप्निल पाटिल कर रहे हैं।

मोहित राजपूत का नंदुरबार में बड़ा दोस्तमंडल था और उसके मिलनसार स्वभाव के कारण उसकी मौत से पूरे शहर में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *