• Fri. Dec 5th, 2025

Boating के दौरान Selfie लेते युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था घूमने

गुरुग्राम: दीपावली के दिन दमदमा झील में बोटिंग करने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में 26 वर्षीय युवक पानी में डूब गया। युवक को उसके दोस्त ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सोहना पुलिस ने गोताखोर की मदद ली। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को झील से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोस्तों के बयान और परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।

सोहना एरिया के गांव अभयपुर निवासी अविनाश दमदमा गांव के निकट बूटा नेक्स कंपनी में काम करता था। वह दीपावली के दिन वीरवार को अपने तीन दोस्त दीपक, रोहित व मनीष के साथ दमदमा झील पर गया था। वह दोस्तों के साथ झील में बोटिंग कर रहा था। इसी दौरान अविनाश सेल्फी लेने लगा तो उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह झील में गिर गया। 

 थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि उन्हें दमदमा झील में युवक के डूबने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को बाहर निकालकर जांच की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सेल्फी लेने के दौरान अविनाश पानी में डूब गया था। अविनाश के परिजनों को हादसे की सूचना देकर उसका शव सोहना अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। दोस्तों के बयान और परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *