भवानीगढ़ 02 सितम्बर 2024 : स्थानीय काकड़ा रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में गांव पन्नवां के सरदारा सिंह ने पुलिस को बताया कि बीते दिन उसका 35 वर्षीय छोटा भाई अंग्रेज सिंह दवा लेने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से पन्नवां से भवानीगढ़ जा रहा थाय़
रास्ते में काकड़ा रोड पर ठेके के पास गलत साइड से आते हुए किसी अज्ञात वाहन ने बड़ी लापरवाही से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। घटना में अंग्रेज सिंह के चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आईं और उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। सरदारा सिंह ने बताया कि मौके पर एंबुलेंस का प्रबंध करके घायल अंग्रेज सिंह को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भवानीगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर पुलिस ने सरदारा सिंह के बयानों पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
