2 अक्टूबर 2024 : गुरदासपुर में एक बड़ी वारदात होने की खबर मिली है। यहां एक युवक की तेजधार हथियारों से हत्या किए जाने की खबर मिली है। इस वारदात के बाद इलाके में डर का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना डेरा बाबा नानक की दाना मंडी में हुई है। यहां युवक की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान हरप्रीत के रूप में हुई है। मृतक की मां ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि हरप्रीत को कालू नाम के लड़के ने फोन कर बुलाया कि दाना मंडी आ जा। फोन सुनते ही हरप्रीत घर से चला गया। वहां उसका तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इलाके में सहम का माहौल है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं।
