3 अगस्त 2024 : जिला तरनतारन के अधीन आते हलका खडूर साहिब से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पैसे के लेनदेन को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान मुकद्दर के रुप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों गांव फतेहाबाद में झुग्गियों में रह रहे व्यक्तियों की पैसों के लेनदेन से लड़ाई हो गई। इस लड़ाई में एक युवक काफी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और आज उस युवक की मौत हो गई। मीडिया से बात करते हुए मृतक युवक की बहन पूजा और अन्य लोगों ने बताया कि उसका भाई मुकद्दर फतेहाबाद में किसी से अपने पैसे लेने आया था। जिन लोगों से उसने पैसे लेने थे, उन्होंने गांव फतेहाबाद की दाना मंडी में मुकद्दर से काफी मारपीट की। परिजनों ने इंसाफ की मांग की है। खबर मिली है कि मृतक के 2 छोटे बच्चे भी हैं।
इस संबंध में जब मीडिया ने पुलिस थाना गोइंदवाल साहिब के एस.एच.ओ. गुरिंदर सिंह से बात की तो उनका कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान ले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
