• Fri. Dec 5th, 2025

घर की गलत दिशा बढ़ा रही रिश्तों में तनाव, टूटने से पहले जानें उपाय

16 जून 2025 : कई बार आपने महसूस किया होगा कि घर के रिश्तों में सब कुछ होते हुए भी शांति नहीं रहती. लोग एक-दूसरे से नाखुश रहते हैं. किसी को लगता है कि सामने वाला उसकी भावनाओं को नहीं समझता, तो किसी को लगता है कि वह तो हर मुमकिन कोशिश कर रहा है लेकिन उसकी कद्र ही नहीं हो रही. यह स्थिति तब और भी मुश्किल हो जाती है जब दोनों को ही लगता है कि वह अकेले ही रिश्ते को संभालने की कोशिश कर रहा है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

इस तरह की दिक्कत को मनोविज्ञान में “ओवर एक्सपेक्टेशन” यानी जरूरत से ज़्यादा उम्मीदें रखना कहा जाता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसका वास्तु से भी कोई संबंध हो सकता है? कई बार घर की बनावट और उसमें रखी चीजें भी हमारे रिश्तों पर असर डालती हैं.

ओवर एक्सपेक्टेशन की वजह बनती है ये दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के दक्षिण-पश्चिम यानी साउथ-वेस्ट दिशा का संबंध रिश्तों, भरोसे और स्थायित्व से होता है. अगर इस दिशा में आग से जुड़ी चीजें जैसे गैस स्टोव, माइक्रोवेव, ओवन, हीटर, या एयर फ्रायर रखे हों, तो ये वहां की ऊर्जा को बिगाड़ देते हैं. इसका सीधा असर घर के रिश्तों पर पड़ता है.

जब साउथ-वेस्ट में आग का तत्व ज़्यादा हो जाता है, तो लोग चिड़चिड़े हो जाते हैं, एक-दूसरे से बिना बात के उलझने लगते हैं, और उम्मीदें बहुत बढ़ जाती हैं. ऐसे में छोटी-छोटी बातें भी बड़ी लगने लगती हैं और रिश्ते बोझ बन जाते हैं.

क्या करें इस स्थिति से बचने के लिए?
अगर आपके घर में साउथ-वेस्ट दिशा में किचन या आग से जुड़ी कोई चीज़ रखी है, तो यह ओवर एक्सपेक्टेशन और रिश्तों में दूरी का कारण बन सकती है. इसे पूरी तरह से हटाना संभव न हो तो कुछ आसान उपायों से भी राहत पाई जा सकती है.

उपाय
-जिस जगह आग से जुड़ी चीज़ें रखी हों, उनके नीचे पीले रंग का पत्थर रखें.
-दीवार पर हल्के पीले या मिट्टी जैसे रंगों का प्रयोग करें.
-इस दिशा में लाल रंग के पर्दे या सजावटी सामान न रखें.

ये छोटे-छोटे बदलाव घर की ऊर्जा को संतुलित करते हैं और रिश्तों में समझदारी और स्थिरता लाते हैं. याद रखें, घर केवल ईंट-पत्थर से नहीं बनता, उसमें मौजूद ऊर्जा ही उसे जीने लायक बनाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *