• Fri. Dec 5th, 2025

वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा पर फ्रॉड केस, जानें पूरा मामला

03 मार्च 2025 : हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर रहीं स्वीटी बूरा पर रोहतक में पति ने फ्रॉड का केस दर्ज कराया है। दीपक ने स्वीटी और उनके परिजनों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी प्रॉपर्टी और कैश हड़पा है। इसकी शिकायत उन्होंने रोहतक के SP को दी थी। इसके बाद पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए थे। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी खुलकर कुछ नहीं कह रही है। इससे पहले स्वीटी बूरा ने भी हिसार में दीपक के खिलाफ दहेज की मांग करने और घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवा रखा है। ृ

दीपक हुड्‌डा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 7 जुलाई 2022 को हमने शादी की। हालांकि 2015 से मैं और स्वीटी बूरा लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। मेरा उनके घर भी आना-जाना था। उसके माता-पिता की शुरू से मेरी प्रॉपर्टी पर नजर थी। उन्होंने कहा कि मैंने सेक्टर 1-4 हिसार में एक प्लॉट लिया था। इसकी सारी पेमेंट मैंने की। इन्होंने मुझसे बैंक में कहलवा दिया कि मेरे अकाउंट से जो भी बड़ी पेमेंट हो, वह इनके कहने पर करवा देना। इसके बाद प्लॉट की पेमेंट को पहले स्वीटी बूरा और उसकी मां सुरेश कुमारी के अकाउंट में ट्रांसफर कराया गया। फिर वह रकम आगे प्लाट विक्रेता को दी गई। इन्होंने मुझसे झूठ बोलकर 25 लाख नगद ले लिए कि अलग से भी कुछ पैसे देने पड़ेंगे। दीपक ने आगे कहा कि असल में यह सब साजिश थी। प्लाट सिर्फ मेरे नाम के बजाय मेरे और स्वीटी के नाम पर रजिस्टर करा दिया गया। उस वक्त स्वीटी बूरा वहां मौजूद तक नहीं थी।

स्वीटी बूरा के पिता ने ब्याज पर देने के बहाने मुझसे लाखों रुपए ठगेः दीपक हुड्‌डा

दीपक हुड्‌डा ने कहा कि स्वीटी बूरा के पिता महेंद्र बूरा ने ब्याज पर देने के बहाने मुझसे लाखों रुपए ठगे। स्वीटी के भाई ने मेरे घर पर रखे 12 लाख रुपए भी ले लिए। जब मैंने एतराज किया तो स्वीटी के माता-पिता ने कहा कि अभी उसे पैसों की जरूरत है, जल्दी लौटा देगा। ये रुपए मुझे आज तक वापस नहीं मिले। स्वीटी की बहन सीवी बूरा ने भी चैंपियनशिप के बहाने करीब 9 लाख रुपए ट्रांसफर कराकर ठग लिए। 

किसी न किसी बहाने घर में क्लेश करती थी स्वीटी 

इसके अलावा दीपक ने कहा कि शादी के बाद स्वीटी किसी न किसी बहाने घर में क्लेश करती थी। एक बार छोटी बहस होने पर उसने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया। इससे मुझे टांके लगे। एक बार उसने सोते हुए हमला कर दिया। इसमें मेरा सिर फट गया। मैंने उसकी मां को फोटो भेजी तो उन्होंने ये कहते हुए बात टाल दी कि गृहस्थी में ये सब चलता रहता है। हमारी बेटी ऐसी ही है, घर बसाना है तो देख लो।

अर्जुन पुरस्कार मिलते ही छोड़ा घर 

जब मैं राजनीति शुरू कर रहा था तो मुझे पैसों की जरूरत थी। मैंने प्लाट पर लोन लिया तो स्वीटी ने रुपये मांगे। चुनाव लड़ा तो पार्टी फंड से भी रुपए मांगे। रुपये न देने पर मुझ पर दहेज का केस और राजनीतिक करियर खत्म करने की धमकी दी। शादी के बाद मैंने स्वीटी के करियर को बुलंदियों पर पहुंचाया, लेकिन उसने बॉक्सिंग छोड़ दी। स्वीटी को जब 17 दिसंबर 2024 को अर्जुन पुरस्कार मिला तो उसके बाद वह बहन सीवी बूरा के साथ 25 जनवरी को घर छोड़कर चली गई। मैं उसे मनाने 9 फरवरी को उसके घर गया तो गाली-गलौज और धमकी दी गई।

पुलिस को जांच के दिए निर्देश 

दीपक हुड्‌डा की शिकायत की सूचना रोहतक SP को दी गई। इसके बाद पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए थे। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी खुलकर कुछ नहीं कह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *