• Fri. Dec 5th, 2025

महिला बैंक मैनेजर से ठगी, शातिर ठग ने ऐसे लगाया चूना

बरनाला 23 मई 2025 : मैट्रिमोनियल ऐप के जरिए एक ठग ने बठिंडा की रहने वाली पर बरनाला में ड्यूटी कर रही महिला बैंक मैनेजर को अपने जाल में फंसाकर ₹1,26,380 की ठगी कर ली। ठग ने अपने आप को जालंधर का शराब ठेकेदार बताते हुए शादी के नाटक के जरिए औरत को पैसे भेजने के लिए मजबूर कर दिया।

साइबर क्राइम के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि महिला बैंक मैनेजर द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यह ठगी मामला थाना साइबर क्राइम बरनाला में जुर्म 318 (4) बीएनएस तहत दर्ज किया गया है। मामले की तफ्तीश थानेदार किरनजीत कौर द्वारा की जा रही है।

महिला मैनेजर ने बताया कि वह बरनाला के एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर के तौर पर काम करती है और उन्होंने शादी के लिए पंजाबी मैट्रिमोनियल ऐप पर अपनी आईडी बनाई हुई थी। 27 मार्च 2025 को उन्हें एक मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप के जरिए रिक्वेस्ट आई, जिसमें व्यक्ति ने अपना नाम इंदर सिंह बताया और कहा कि वह जालंधर का रहने वाला है।

इंदर सिंह ने मैनेजर को बताया कि वह शराब ठेकेदार है और उसके पास 4 कोल्ड स्टोर भी हैं। महिला मैनेजर ने बताया कि इंदर सिंह ने कहा कि उसकी एक पेमेंट फंसी हुई है, जिसके लिए उसे मदद चाहिए। उसने पहले मुझे एक और मोबाइल नंबर दिया और कहा कि इस पर ₹25,000 भेज दीजिए।

मैनेजर व्यक्ति की बातों में आकर 2 अप्रैल को पहले ₹25,000, फिर ₹4,930 और ₹18,500 गूगल पे के जरिए भेजे। 3 अप्रैल को ₹49,450 और 4 अप्रैल को ₹28,500 भी भेजे। कुल रकम ₹1,26,380 हो गई। ठग ने कहा कि जब वह बरनाला आएगा तो पूरी रकम नकद वापस कर देगा। जब औरत ने वापस संपर्क करना चाहा तो ठग का नंबर बंद आने लग गया और व्हाट्सएप भी डीएक्टिवेट हो गया। मैनेजर को पता लग गया कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने 23 अप्रैल को 1930 साइबर हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई। साइबर क्राइम सेल ने जुर्म दर्ज करके ठग की पहचान करनी शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही दोषी को काबू कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *