लुधियाना: साऊथ सिटी में रहने वाले कपड़ा कारोबारी की पत्नी ने संदिग्ध हालात में गले में चुन्नी से फंदा लगाकार आत्महत्या कर ली। घटना का पता दोपहर को चला, जब कारोबारी घर पहुंचा तो बाथरूम में पत्नी को लटकता देखा।
उसने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, मगर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका शिखा (47) सुखमणि एन्क्लेव की रहने वाली थी। सूचना के बाद थाना सराभा नगर के अंतर्गत आती चौकी रघुनाथ एन्क्लेव की पुलिस मौके पर पहुंची व शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक घुमारमंडी चौक पर कारोबारी का बड़ा शोरूम है। ए.एस.आई. रजिंदर कुमार ने बताया कि महिला का नाम शिखा कपिला है। उनकी करीब 30 साल पहले अनिल कपिला के साथ शादी हुई थी। पुलिस का कहना है कि पति अनिल कपिला के मुताबिक शिखा काफी समय से बीमारी के चलते डिप्रैशन में रहती थी। मानसिक रूप से परेशान होने के चलते उसने यह कदम उठाया। वह दोपहर घर पर नहीं थे। उसने उसे मोबाइल पर कॉल भी किया, मगर किसी ने नहीं उठाया। जब वह घर पहुंचा तो बाथरूम में शिखा चुन्नी के सहारे लटक रही थी। उसने उसे नीचे उतारा और नजदीकी अस्पताल लेकर गए। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
