लुधियाना 24 जून 2025 : हलका वैस्ट में हुए उपचुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की जीत के बाद नैशनल लैवल पर सियासी चर्चा छिड़ गई है कि उनकी जगह राज्यसभा में किसकी एंट्री होने जा रही है, क्योंकि पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि संजीव अरोड़ा की जगह अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा में भेजने के लिए उन्हें हलका वैस्ट के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है।
इसे उपचुनावों के दौरान कांग्रेस व अकाली-भाजपा द्वारा आम आदमी पार्टी के खिलाफ मुद्दा बनाया गया। अब संजीव अरोड़ा जीत गए हैं तो उन्हें यकीकन राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा। इससे पहले केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि संजीव अरोड़ा द्वारा इस्तीफा देने के बाद खाली होने वाली सीट से वह राज्यसभा नहीं जा रहे हैं। केजरीवाल के मुताबिक संजीव अरोड़ा की जगह किसे राज्यसभा में भेजा जाएगा, इस संबंध में फैसला आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी की सियासी मामलों की कमेटी द्वारा लिया जाएगा।
हालांकि इस मुद्दे पर केजरीवाल से लेकर आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान चुप्पी साधे रखी। अब केजरीवाल द्वारा बैकफुट पर आने के बाद से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है कि आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा में भेजने के लिए अंदरखाते किसका नाम फाइनल किया गया है।
एक बार फिर लुधियाना के बड़े उद्यमियों के नाम की छिड़ी चर्चा
संजीव अरोड़ा द्वारा खाली की जाने वाली राज्यसभा सीट पर केजरीवाल द्वारा दावा छोड़ने के बाद एक बार फिर लुधियाना के 2 बड़े उद्यमियों के नाम की चर्चा छि़ड़ गई है, क्योंकि संजीव अरोड़ा को पहले उद्यमी कैटेगरी में ही आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा भेजा गया था। अब जिन 2 बड़े उद्यमियों के नाम की चर्चा हो रही है, वे लुधियाना के ही हैं और अरोड़ा के काफी करीबी होने के साथ ही पहले सरकारी पदों पर रह चुके हैं।
