• Fri. Dec 5th, 2025

ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने पर क्या देना होगा चार्ज? रेल मंत्री का जवाब

22 अगस्त 2025 : पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और न्यूज़ पोर्टलों पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि अब रेल यात्रियों को विमान की तरह ही सीमित वजन तक ही सामान ले जाने की अनुमति होगी, और तय सीमा से अधिक वजन होने पर जुर्माना देना पड़ेगा। लेकिन अब इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद सफाई दी है और कहा है — “यात्रियों को डरने की जरूरत नहीं है। ऐसा कोई नया नियम नहीं लाया गया है।”

क्या नहीं बदला है?

रेल मंत्री ने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में साफ कहा:“रेल यात्री पहले की तरह ही अपने साथ थोड़ा-बहुत ज्यादा सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं। ऐसा कोई भी नया नियम नहीं आया है जिसमें ज्यादा वजन पर जुर्माना लगाया जाएगा।”

  • रेलवे की मंशा यात्रियों को परेशान करने की नहीं है, बल्कि प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित करना है।

अफवाह कहां से शुरू हुई?

कुछ दिन पहले उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के तहत आने वाले स्टेशनों पर वजन तौलने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीनें लगाए जाने की खबर आई थी। इसके बाद यह आशंका उठी कि रेलवे अब यात्रियों के सामान का वजन कर उन्हें अतिरिक्त चार्ज लगाएगा, ठीक वैसे ही जैसे हवाई अड्डों पर होता है।

खबर थी कि: यदि यात्री का सामान तय लिमिट से ज्यादा पाया गया तो प्रति किलो के हिसाब से चार्ज वसूला जाएगा। जो यात्री बिना एडवांस बुकिंग के ज्यादा सामान लेकर आएंगे, उनसे छह गुना जुर्माना लिया जाएगा। स्टेशन के एंट्री पॉइंट्स पर सामान का वजन होगा और उतरते समय भी जांच की जा सकती है। लेकिन रेल मंत्री की सफाई के बाद स्पष्ट हो गया कि ये सब केवल एक संभावित व्यवस्था का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य सिर्फ प्रबंधन सुधार था, नया जुर्माना लगाने का कोई इरादा नहीं था।

क्या एडवांस बुकिंग जरूरी है?

  • रेलवे में अतिरिक्त सामान की बुकिंग सुविधा पहले से मौजूद है।
  • इसमें यात्रियों को निर्धारित काउंटर पर जाकर बुकिंग करवानी होती है, और एक रसीद दी जाती है।
  • ऐसे मामलों में सामान को अलग डिब्बे में भेजा जाता है, या जरूरत के अनुसार तय किया जाता है।

रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया में कोई नई बाध्यता नहीं जोड़ी गई है, और आम यात्री को इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

यात्रियों के लिए क्या मायने रखता है यह सफाई?

  • अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपके पास कुछ किलो अतिरिक्त सामान है, तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
  • नियम वही हैं, लेकिन रेलवे अब स्टेशनों पर सुविधा बढ़ाने के लिए तकनीकी बदलाव कर रहा है।
  • अफवाहों से भ्रम न फैलाएं — रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को प्राथमिकता दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *