अहिल्यानगर 18 दिसंबर 2025 : अहिल्यानगर जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए मिलने से आज (18 तारीख) सुबह शहर में हड़कंप मच गया। इस गंभीर धमकी के बाद जिला प्रशासन और पुलिस तुरंत अलर्ट मोड पर आ गई और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम लागू किए गए।
सुबह करीब सवा नौ बजे जिलाधिकारी कार्यालय को बम विस्फोट की धमकी वाला ई-मेल प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। तोपखाना पुलिस, बम निरोधक दस्ता और श्वान दल मौके पर पहुंचे और छह मंजिला इमारत की सघन तलाशी शुरू की गई। कार्यालय के हर फ्लोर, प्रवेश द्वार, पार्किंग परिसर और आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की जा रही है।
घटना के बाद जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कुछ समय के लिए कर्मचारियों, अधिकारियों और नागरिकों में तनाव का माहौल रहा, लेकिन प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रण में रखा गया।
इस बीच, धमकी भरा ई-मेल किसने और किस उद्देश्य से भेजा, इसकी जांच साइबर टीम और पुलिस द्वारा युद्धस्तर पर की जा रही है। ई-मेल कहां से और किस आईडी से भेजा गया, इसकी तकनीकी जांच की जा रही है और सभी डिजिटल सबूत जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घार्गे ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल सुबह सवा नौ बजे मिला था। इसके बाद पुलिस प्रशासन तुरंत अलर्ट हो गया। तोपखाना पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने छह मंजिला इमारत की जांच शुरू की है, जबकि ई-मेल की स्रोत जांच साइबर पुलिस कर रही है।
प्रशासन ने नागरिकों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है और स्पष्ट किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जांच पूरी होने तक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की बात भी कही गई है।
