14 मई 2025 : ज्योतिष शास्त्र में सप्ताह का हर दिन एक विशेष ग्रह और देवी-देवता को समर्पित होता है. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना गया है. गणेश जी को सभी कार्यों में सबसे पहले पूजा जाने वाला देवता माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि बुधवार को गणेश जी का नाम लेकर किया गया कोई भी कार्य शुभ फल देता है और उसकी सफलता के चांस कई गुणा तक बढ़ जाते हैं. बुधवार का संबंध ग्रहों में बुध से होता है, जो बुद्धि, वाणी और व्यापार से जुड़े मामलों को प्रभावित करता है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध कमजोर हो तो उसे बोलचाल, समझदारी और कारोबार में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन कुछ आसान उपाय अपनाकर इन परेशानियों से राहत पाई जा सकती है. इन उपायों के बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी.
बुधवार के दिन जरूर करें ये उपाय
हरी मूंग खाएं और दान करें
इस दिन हरी मूंग की दाल खाना और जरूरतमंद को दान देना शुभ माना जाता है. इससे शरीर में ताकत बढ़ती है और भाग्य मजूबत होता है. यह उपाय कारोबार में स्थिरता लाने में मदद करता है. अगर आपकी कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में है तो ये उपाय आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है.
गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं
बुधवार को किसी मंदिर में जाकर गणेश जी को दूर्वा की 11 गांठ चढ़ाएं. यह उपाय धन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में कारगर माना जाता है. ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं रहती है.
हरे रंग के कपड़े जरूर पहनें
बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना गया है. पूजा करते समय अगर हरे रंग के वस्त्र पहने जाएं, तो इसका प्रभाव और भी शक्तिशाली होता है. यह उपाय नौकरी और व्यापार में तरक्की के रास्ते खोलता है.
गणेश स्तोत्र का पाठ करें
बुधवार की सुबह स्नान के बाद शांत जगह पर बैठकर गणेश स्तोत्र या गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें. इससे मन को शांति मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है. जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
मां दुर्गा को श्रृंगार अर्पित चढ़ाएं
अगर जीवन में लगातार रुकावटें आ रही हैं तो बुधवार को मां दुर्गा को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें. यह उपाय करियर में आ रही अड़चनों को दूर करता है. साथ ही देवी मां की कृपा से जीवन में स्थिरता और ऊर्जा आती है.
