• Wed. Jan 28th, 2026

हरियाणा में इस दिन से बदलेगा मौसम, जानें ताजा अपडेट

हरियाणा 18 नवम्बर 2024 : हरियाणा में मानसून सीजन बीत जाने के बाद सर्दियों की आहट शुरू हो जाती है, लेकिन अबकी बार अक्टूबर का महीना और नवंबर का आधा महीना बीत जाने के बाद भी सर्दी का एहसास नहीं हो रहा था। दोपहर के समय तो जून और जुलाई जैसी गर्मी का एहसास हो रहा था। हालांकि अब पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है और प्रदेश में ठंड का एहसास होना भी शुरू हो चुका है। 

22 नवंबर से होगा मौसम में बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार 17 नवंबर से हल्की गति से उतरी और उत्तर पक्षिमी हवाएं चलने की संभावना बताई गई थी, लेकिन रविवार को अचानक से मौसम में परिवर्तन होने से लोगों को ठंड का एहसास हुआ। विभाग का कहना है कि 22 नवंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *