• Fri. Dec 5th, 2025

मौसम: कड़ाके की ठंड का अलर्ट, इस तारीख तक रहें तैयार

चंडीगढ़ 19 नवम्बर 2024 आमतौर पर शहर और आसपास के एरिया में सुबह के समय दिसम्बर के दूसरे पखवाड़े में छाने वाला ऐसा कोहरा इस बार नवम्बर के दूसरे पखवाड़े में ठंड के साथ आ गया है। दो दिनों से शहर पर छा रहे कोहरे के बीच रात में कई हिस्सों में विजिबिल्टी गिरकर 100 मीटर तक रह रही है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 23 नवम्बर तक शहर में कोहरा और घना होगा। कोहरे के साथ सुबह शाम की ठंड भी तेज हो रही है। रात का तापमान अब लगातार 15 डिग्री से नीचे जा रहा है। पिछले 8 दिनों में दिन का तापमान भी 8 डिग्री तक गिर चुका है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल के मुताबिक बारिश के फिलहाल अभी 10 दिन तक भी कोई आसार नहीं है। हालांकि 11 दिनों तक अप्रत्याशित प्रदूषण झेलने के बाद शहर के एयर क्वालिटी इंडैक्स में काफी हद तक सुधार है, लेकिन अभी ये पूअर यानी खराब की कैटेगरी से बाहर नहीं निकला है। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद उत्तरी हवाओं से ठंड जल्दी पिछले 10 दिन में कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के दो स्पैल आ चुके हैं। ये बर्फबारी बाकी बरसों की अपेक्षा इस बार देरी से हुई है, लेकिन इसका असर चंडीगढ़ समेत मैदानी इलाकों पर दिसम्बर की जगह नवम्बर में ही महसूस हो रहा है। ठंड और कोहरा जल्दी आने की वजह इस साल का विंड पैट्रन है।

हर साल लगातार वैस्टर्न डिस्टरबैंस सक्रिय होने से हवाओं का रुख पश्चिम से उत्तर या पूर्व की ओर  रहता था लेकिन इस बार वैस्टर्न डिस्टरबैंस सक्रिय न होने से पिछले तीन हफ्तों से हवाओं का रुख उत्तर से पश्चिम की ओर है। कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद ठंडे हुए मौसम को क्रॉस करके आने वाले ये ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंच रही हैं। इन ठंडी हवाओं की वजह से ही तीन दिनों में रात के तापमान में लगातार गिरावट के बाद मौसम ठंडा हुआ है। रविवार रात का तापमान 14.3 डिग्री दर्ज किया गया तो दिन में भी तापमान 25.3 से ऊपर नहीं गया। दिन के तापमान में 10 नवम्बर के बाद लगातार 8 डिग्री की कमी आ चुकी है। ठंड के साथ हवा में नमी की वजह की वजह से रात और सुबह के वक्त कोहरा छाने लगा है। रात के वक्त 12 से 3 बजे के बीच मौसम विभाग की सैक्टर 39 स्थित आब्जर्वेटरी में कोहरे के बीच विजिबिल्टी गिरकर 100 से 300 मीटर तक रिकार्ड की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबित आने वाले 23 नवम्बर तक तापमान में गिरावट के साथ कोहरा और घनाहो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *