अमृतसर 06 अक्टूबर 2025 : गुरु नगरी में रविवार को सुबह पड़ी बारिश से मौसम ने करवट बदल ली है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई, जिससे लोगों दिन के समय अपने घरों एवं ऑफिसों मे अपने ए.सी बंद रखे व रात को भी मौसम ठंडा रहा।
वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को अलर्ट जारी किया हुआ है व झमाझम बारिश पड़ने का बताया गया है। सोमवार को बारिश पड़ने के बाद मौसम में और बदलाव आ जाएगा। पहाड़ी इलाके रोहतांग में तो स्नो फॉल भी हुआ, जिसको लेकर काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
