• Fri. Dec 5th, 2025

पौंग डैम में पानी बढ़ा, फ्लड गेट खुले, लोगों से सतर्क रहने की अपील।

हाजीपुर 06 जुलाई 2025पिछले कुछ दिनों से पंजाब में बारिश की असमानता देखने को मिल रही है। कुछ क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश के कारण सूखे जैसी स्थिति है, तो कुछे स्थानों पर हुई भारी बारिश ने जलभराव की समस्या पैदा कर दी है। वहीं हिमाचल में हो रही बारिश के कारण पौंग डैम में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है।   

जानकारी के अनुसार पौंग डैम में पानी का स्तर 1321.90 फीट पहुंच गया है। होशियारपुर के पास शाह बैराज नहर में भी पानी का स्तर बढ़ गया है। इस कारण शाह बैराज नहर के 2 फ्लड गेट खेल दिए गए हैं। लगातार बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए प्रशासन द्वारा लोगों को दरिया से दूर रहने की अपील की गई है।  

इसी तरह हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है जिससे मंडी, कुल्लू, शिमला और कांगड़ा सहित कई जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं के कारण नदियां उफान पर हैं, जिससे अचानक आई बाढ़ ने कई आवासीय संरचनाओं, पुलों और सड़कों को बहा दिया है। सड़कों पर भूस्खलन और मलबा गिरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई है, जिससे हजारों लोग प्रभावित हैं। इस समय हिमाचल से झील में 22968 क्यूसेक पानी आ रहा है और झील से 14217 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और मौसम बादल छाय रहेंगे बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *