• Fri. Dec 5th, 2025

पराली जलाने वाले किसानों के लिए चेतावनी, नए निर्देश जारी

अमृतसर 20 सितम्बर 2024 : पंजाब में पराली जलाने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है। धान की पराली के रखरखाव और उसके निपटान के मद्देनजर गांव के पंचों, सरपंचों, नंबरदारों और समाज सेवी संस्थाओं का अधिक से अधिक सहयोग लिया जाए। ये बात डीसी साक्षी साहनी ने धान की पराली प्रबंधन को लेकर एसडीएम से लेकर कलस्टर स्तर तक के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही है। उन्होंने कहा कि एसडीएम सहित सभी अधिकारी छुट्टियों के बावजूद खेतों में सरगरम रहन और इस मौके दमकल गाड़ियां सहित फील्ड में सक्रिय रहें। इसके अलावा हर टीम के साथ पुलिस के सदस्य भी होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि अब तक जिले में 15 स्थानों पर आग लगने की सूचना मिली है और संबंधित एसडीएम द्वारा उनका निरीक्षण किया गया, जिसमें से 3 स्थानों पर आग पाई गई, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए किसानों पर 7500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अमृतसर-2 में एक किसान पर 2500 रुपए और सब डिवीजन मजीठा में 2 किसानों पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सुखदेव सिंह ने बताया कि सब डिवीजन अमृतसर-1, लोपोके, अजनाला में 1-1 जगह, सब डिवीजन अमृतसर-2 में 8 जगह और मजीठा में 4 जगहों पर आग लगने की जानकारी मिली है, जिसके बाद तुरन्त टीमों द्वारा चेकिंग की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *