• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा में आज युद्ध सायरन नहीं बजेगे, मॉक ड्रिल को किया गया स्थगित

हरियाणा 29 मई 2025 : ऑपरेशन शील्ड के तहत हरियाणा में आज होने वाली मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट को स्थगित कर दिया गया है। अब मॉक ड्रिल बाद में होगी, जिसकी तारीख की घोषणा केंद्र अलग से करेगा। वहीं मॉक ड्रिल में ड्रोन जैसे हवाई हमलों से बचाव का अभ्यास होना था। साथ ही सायरन भी बजने थे। इससे पहले हरियाणा में 7 मई को मॉक ड्रिल की गई थी। मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट से जुड़ी जानकारी यहां जानें-

मॉक ड्रिल से पहले

  • अपना फोन और पावर बैंक चार्ज कर लें।
  • जरूरत और इमरजेंसी वाले सामान को तैयार रखें।
  • बैटरी व सौर ऊर्जा से चलने वाली फ्लैशलाइट, टॉर्च, रेडियो, ग्लो स्टिक चार्ज रखें।
  • कोई भी वैध आईडी कार्ड अपने साथ रखें। जिससे आपकी पहचान हो सके।
  • एक किट साथ रखें जिसमें पानी, सूखा भोजन, बुनियादी दवाइयां हों।


    ये सावधानियां बरतें-

अगर ब्लैकआउट है तो घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। अगर आप गाड़ी चला रहे हैं, तो अपने वाहन को किनारे पर पार्क करें और लाइटें बंद कर दें। अलर्ट के दौरान सभी लाइटें बंद कर दें। ब्लैकआउट की घोषणा होने या सायरन चालू होने पर गैस और बिजली के उपकरण बंद कर दें। इस दौरान यह सुनिश्चित करें कि बच्चों, बुजुर्गों और पालतू जानवरों की हर समय निगरानी होती रहे। वॉट्सऐप या सोशल मीडिया पर गलत जानकारियों को न फैलाएं।


 इमरजेंसी नंबर नोट करें

  • पुलिस: 112
  • फायर ब्रिगेड: 101
  • एम्बुलेंस: 120

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *