बरनाला 10 मार्च 2025 : पंजाब सरकार का ‘ड्रग्स के खिलाफ युद्ध’ जारी है, जिसके तहत ड्रग तस्करों द्वारा ड्रग मनी से बनाए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है। इसी के तहत आज बरनाला में नशा तस्करों के घरों पर पंजाब सरकार का बुलडोजर चला।
बरनाला में पंजाब पुलिस द्वारा संबंधित विभागों की मदद से नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यहां सुबह-सुबह एक बिल्डिंग को बुलडोजर से ढहा दिया गया। बताया जा रहा है कि यह संपत्ति 2 महिला तस्करों की थी, जिसे उन्होंने अवैध तरीके से ड्रग मनी से बनाया था। इन दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 16 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
