• Fri. Dec 5th, 2025

भीषण गर्मी में ट्रेनों का इंतजार बन गया मुसीबत, यात्री परेशान

जालंधर 30 अप्रैल 2025 ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। भीषण गर्मी में ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों के पसीने छूट रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि भीषण गर्मी में 1 घंटे का इंतजार करना कई घंटों के सामान प्रतीत होता है जबकि आलम यह है कि कई ट्रेनें 4 से 7 घंटे तक लेट रही जिसके चलते उन्हें परेशानियां उठानी पड़ी।

वहीं, स्टेशन पर यात्रियों का रश पहले के मुकाबले बंढ रहा है, जिसके चलते रेलवे द्वारा टिकट चैकिंग अभियान में भी तेजी लाई गई है। देखने में आ रहा है कि जिन लोगों को ट्रेनों के संबंध में मोबाइल से जानकारी लेना नहीं आता वह सीधा स्टेशन आ जाते है, जिससे उन्हें इंतजार करने में भारी परेशानी पेश आती है। ऐसे यात्रियों को लंबे समय तक स्टेशन पर आकर समय व्यतीत करना पड़ता है।

ट्रेनों की देरी की बात की जाए तो नई दिल्ली से चलकर माता वैष्णो देवी जाने वाली 04081 समर स्पैशल अपने निर्धारित समय से साढ़े 3 घंटे लेट रहते हुए कैंट स्टेशन पर पहुंची। वहीं, डा. अम्बेडकर नगर से चलकर माता वैष्णों देवी जाने वाली 12919 मालवा एक्सप्रैस 4 घंटे लेट रही। जयनगर से चलकर अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रैस 14673 करीब 7 घंटे की देरी के साथ 10 बजे के करीब कैंट स्टेशन पर पहुंची। आगरा होशियारपुर एक्सप्रैस 11905 पौने घंटे की देरी से पहुंची। वहीं, स्वर्ण शताब्दी, शान-ए-पंजाब, दिल्ली पठानकोट एक्सप्रैस सहित विभिन्न ट्रेनों समय पर स्पॉट हुई।

चैकिंग अभियान से टिकट काऊंटरों पर बढ़ रही यात्री संख्या

रेलवे द्वारा शुरू किए गए चैकिंग अभियान में अबतक 10 हजार से अधिक यात्रियों से 67 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है, जिसका रेलवे को बेहद लाभ हो रहा है। वहीं, देखने में आ रहा है कि यात्री ट्रेन के आने के वक्त ही टिकट खरीदने को महत्व दे रहे हैं, क्योंकि जो ट्रेन 2 घंटे का समय दिखा रही होती है उसे जालंधर पहुंचने में कई बार अधिक समय भी लग जाता हैं। ऐसे में टिकट खरीदने का यात्रियों को पूरा लाभ नहीं हो पाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *