• Fri. Dec 5th, 2025

रमन अरोड़ा के बेटे, समधी और राजदार के खिलाफ विजीलेंस की जांच

जालंधर 29 मई 2025: करप्शन केस में पकड़े गए आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा का 5 दिन का रिमांड खत्म होने पर आज विजिलेंस द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

बेटा, समधी और राजदार पर पर्चा दर्ज 
इस दौरान रमन अरोड़ा ने विजिलेंस के समक्ष सारा सच कबूल किया है कि उसने 3 साल के दौरान जो काली कमाई की उसमें उसका बेटा राजन अरोड़ा, समधी राजू मदान और राजदार मगेश खमीजा भी शामिल है। सूत्रों अनुसार विधायक ने माना कि उसका बेटा नगर निगम के कामकाज देखता था, खुद एम.एल.ए. साहिब  फोन कर अधिकारियों पर दबाव बनाते थे , जिसके बाद पैसों को लेकर डील होती थी, बेटा पार्टी संग निगम में जाकर काम करवा देता था। रमन अरोड़ा ने कबूल किया कि इन 3 सालों के दौरान समधी राजू मदान ने बहुत पैसा कमाया, वहीं महेश मखीजा का भी साथी रहा। विजिलेंस द्वारा उक्त तीनों के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही कोर्ट से अरेंस्ट वारंट जारी करवाएगी। 

 3 बैग ढूंढने में लगी Vigilance
इतना ही नहीं एयरपोर्ट अथॉर्रिटी को LOC जारी कर दी है। पता चला है कि विधायक ने रिश्तेदार या फैमिली फ्रेंड्स के नाम पर जमीन खरीदी थी, जिसकी कीमत करोड़ों में है। इस पूरी जांच के लिए विजिलेंस ने 7 टीमें मैदान में उतारी है। 3 बैग ढूंढने के लिए बुधवार को एरिया में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की गई, जिसमें पता चला गया है कि उनके समधी और मखीजा ने यह बैग गायब किए थे। फिलहाल विजिलेंस द्वारा विधायक को कोर्ट में पेश कर दोबारा रिमांड लेने की मांग की जा सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *