• Fri. Dec 5th, 2025

Punjab के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक की कांग्रेस में घर वापसी

पंजाब 12 अप्रैल 2025 : पंजाब की राजनीति से जुड़ी इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस छोड़ कर गए सीनियर नेता व पूर्व विधायक ने घर वापसी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार दलवीर गोल्डी की कांग्रेस में वापसी हो गई है। उन्होंने आज दोबारा कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज भूपेश बघेल ने दलवीर गोल्डी को खुद पार्टी में शामिल करवाया है। वहीं इस दौरान  राजा वड़िंग व प्रताप बाजवा भी मौजूद रहे थे। 

इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने ट्वीट कर गोल्डी का स्वागत किया। वड़िंग ने ट्वीट किया, “मैं छोटे भाई दलवीर गोल्डी का पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं।” वह आज राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं पंजाब प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा की मौजूदगी में औपचारिक रूप से पंजाब कांग्रेस में शामिल हुए है।

आपको बता दें कि संगरूर जिले के धूरी सीट से पूर्व विधायक दलवीर गोल्डी ने लोकसभा चुनाव कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। आज उन्होंने फिर कांग्रेस में वापसी कर ली है। ये भी बता दें कि, साल 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में दलवीर गोल्डी धुरी सीट पर आम आदमी पार्टी के जसवीर सिंह जस्सी को 2838 वोट से हराकर विधायक बने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *