26 अक्टूबर 2025 : दीवाली के बाद वेरका ने लस्सी के पैकेट की कीमत में बदलाव करते हुए इसे 30 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये कर दिया है। हालांकि, इस बार उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत पैकिंग में दी गई है। पहले जहां लस्सी 800 मिलीलीटर की पैकिंग में मिलती थी, अब इसे 900 मिलीलीटर कर दिया गया है। नई पैकिंग पंजाब और चंडीगढ़ के बाजारों में उपलब्ध है। वहीं दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में यह पैकिंग 40 रुपये में बेची जाएगी। आइसक्रीम गैलन, ब्रिक और टब जैसे उत्पादों की कीमतों में 10 प्रति लीटर की कमी की गई है।
कहां-कहां दिखेगा इसका असर?
इस बदलाव का असर पंजाब और चंडीगढ़ में आम जनता पर पड़ेगा। वेरका के उत्पाद राज्य में पहले से ही व्यापक रूप से उपयोग किए जाते हैं, इसलिए कीमतों में बदलाव का सीधा असर उपभोक्ता खर्च पर पड़ेगा।
