30 अप्रैल 2025 : आजकल हर व्यक्ति वास्तुशास्त्र के महत्व को बहुत अच्छे से समझता है. हर व्यक्ति के जीवन में आने वाली मुसीबतों से बचने के लिए किसी भी कार्य को करने से पहले वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. लेकिन दैनिक दिनचर्या में हर कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे की हमें पूजा का पूरा फल नहीं मिल पाता है.
ऐसे में आपको बता दें कि अगर आप प्रतिदिन पूजा पाठ करते हैं उसके बाद भी अगर आपको फल नहीं मिल रहा है तो आज ही मंदिर में रखी ये चीजें हटा दें. ऐसे में ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं कि मंदिर में किन-किन चीजों को नहीं रखना चाहिए.
मंदिर में न रखें नुकीली चीजें
घर के मंदिर में कभी भी नुकीली चीजें नहीं रखनी चाहिए. इस तरह की चीजें मंदिर में रखने पर आपको कभी भी पूजा का पूरा फल नहीं मिल पाता. इसके साथ ही नुकीली चीजें मंदिर में होने से आपके जीवन में निगेटिविटी बढ़ने लगती है. कई बार इसका असर आपकी सेहत और आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है.
मंदिर में एक शंख रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर में शंख का विशेष महत्व है. शंख को मां लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है. जब हम पूजा के दौरान शंख बजाते हैं तो इसका पॉजिटिव असर हमारे जीवन में पड़ता है. पूजा स्थल में शंक रखने का बहुत महत्व है. लेकिन आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना है कि मंदिर में एक से ज्यादा शंख ना हों. अगर मंदिर में एक से ज्यादा शंख होते हैं तो आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
