जालंधर 02 नवंबर 2025: लम्मा पिंड चौक में में लगे शहीद उधम सिंह के बुत पर की गई छेड़खानी बारे समाज सेवक डॉ. सुरिंदर कल्याण व मार्कीट के दुकानदारों ने बताया की जिन शहीदों ने भारत देश को आजाद करवाने अपनी शहादत दी हो, लोग उनके बुत से छेड़खानी करने से बाज नहीं आते। उन्होंने बताया गत रात किसी शरारती तत्वों द्वारा बुत के हाथ में लगी पिस्तौल के साथ उनकी ऊंगली को तोड़ दिया जोकि निंदनीय कार्य है। उन्होंने प्रशासन से मांग की शहर में लगी शहीदों की प्रतिमा पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाए।
