25 अगस्त 2024 : थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने लोगों को धमका कर हथियार की नोक पर लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले संबंधी जानकारी देते हुए थानेदार शिंगारा सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना दी कि कुछ युवक मोटरसाइकिल पर लुधियाना की तरफ चोरी के मोबाइल बेचने के लिए जा रहे हैं।
इस पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करते हुए मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को 5 मोबाइल फोन एक दातर व चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। उनकी पहचान मनीष पुत्र बलदेव सिंह वासी ठाकुर की कॉलोनी गोल्डन सिटी, जोरावर सिंह पुत्र प्रेमचंद वासी गुरनाम नगर व एक नाबालिक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
