• Fri. Dec 5th, 2025

क्रेन हादसे पर बवाल, भाजपा सांसद ने निगम कर्मचारी को जड़ा थप्पड़

01 नवंबर 2025 : राष्ट्रीय एकता दिवस के एक कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश में सतना के सांसद एवं भाजपा नेता गणेश सिंह जिस क्रेन के केबिन में सवार थे वह हवा में अटक गया। इस पर उन्होंने कथित तौर पर क्रेन ऑपरेटर को थप्पड़ मार दिया। लोकसभा के पांच बार के सदस्य ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि उन्होंने ऑपरेटर को थप्पड़ मारा, जबकि घटना का वीडियो वायरल हो गया है। 

क्रेन का इस्तेमाल सांसद को ऊपर उठाने के लिए किया गया था ताकि वह सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में हिस्सा लेने के बाद सुबह सतना शहर के सेमरिया चौक पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर की मूर्ति पर माला पहना सकें। जब क्रेन सांसद को नीचे ला रही थी, तो वह अचानक हवा में रुक गई, फिर झटके से दोबारा शुरू हुई और ऐसा लगा कि वह झुक रही है। 

जैसे ही वह नीचे आई, गुस्से में गणेश सिंह को ऑपरेटर गणेश कुशवाहा का हाथ खींचते और उसे थप्पड़ मारते हुए देखा गया। इससे बाद वह खुद बाहर निकले। संपर्क करने पर, 63 वर्षीय सांसद ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने ऑपरेटर पर हमला किया। उन्होंने फोन पर मीडिया से कहा, “मैंने किसी को थप्पड़ नहीं मारा, मैंने बस उसे डांटा। यह कांग्रेस के लोगों द्वारा बनाया गया एक ‘तमाशा’ (ड्रामा) है,”। 

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि कुशवाहा सतना नगर निगम में काम करता है। वह हाइड्रोलिक क्रेन नगर निगम की है। उन्होंने बताया कि क्रेन, जिसमें दो लोगों को उठाने की क्षमता थी, उसमें सांसद सहित चार लोग सवार थे। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक अभिनव बरोलिया ने कहा कि भाजपा को नेता के इस काम से उनका अहंकार झलकता है और भगवा पार्टी को गरीबों की कोई परवाह नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *