अमृतसर 24 सितम्बर 2024 : अमृतसर के कोट खालसा पुलिस स्टेशन में महिलाओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान महिलाओं द्वारा पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए गए है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी ने महिला को धक्का दिया जिस कारण वह गिर गई और उसके सिर पर गहरी चोट आई है।
इस घटना के बाद थाने में काफी देर तक हंगामा हुआ है। इसके बाद उनका राजीनामा करवाया गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं इसे लेकर अभी तक पुलिस अधिकारी का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
