• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में सर्दी की छुट्टियों और स्कूल टाइमिंग का अपडेट

लुधियाना 8 जनवरी 2025 सरकार के आदेशों पर पिछले 2 हफ्ते से बंद स्कूल आज खुल गए है और नए वर्ष का यह पहला दिन होगा जब स्कूल बच्चों से गुलजार होंगे। वैसे मंगलवार को पूरा दिन स्कूल संचालकों को उम्मीद थी कि सरकार हर बार ही तरह फिर छुट्टियां बढ़ाएगी इसलिए स्कूल प्रिंसीपल दिन भर एक-दूसरे से स्कूल शिक्षा विभाग के छुट्टियां बढ़ाने बारे किसी पत्र के जारी होने की सूचना लेते रहे। लेकिन देर रात पौने 10 बजे तक भी सरकार व शिक्षा विभाग ने ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया। इससे पहले स्कूल संचालकों ने शाम 7 बजे ही पेरैंट्स के ग्रुपों व स्कूल वैबसाइट पर बुधवार से स्कूल खुलने का नोटिस जारी कर दिया। हालांकि सरकारी स्कूलों के शिक्षक स्कूल समय में बदलाव की मांग कर रहे थे लेकिन सरकार की किसी मांग की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। जबकि निजी स्कूलों जिनमें अधिकतर सी.बी.एस.ई. व आई.सी.एस.ई. स्कूलों के प्रिंसीपल हैं, ने कड़कती ठंड में स्टूडैंट्स के बचाव के लिए कई कदम उठाते हुए नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। स्कूल प्रिंसीपलों का कहना है कि आगामी फरवरी में बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होनी हैं ऐसे में अभी तक वे अपने प्री-बोर्ड या प्रैक्टीकल एग्जाम शुरू नहीं कर पाए हैं।

आई.सी.एस.ई. स्कूलों में शुरू होंगे प्री-बोर्ड
गुरु नानक पब्लिक स्कूल माडल टाऊन एक्सटैंशन की प्रिंसीपल मोना सिंह ने कहा कि प्री-बोर्ड के साथ सभी प्रैक्टीकल एग्जाम पैंडिंग पड़े हैं इसलिए सरकार ने छुट्टियां न बढ़ाकर अच्छा फैसला किया है। उन्होने कहा कि स्टूडैंट्स की पढ़ाई के मद्देनजर स्कूल को सुबह 10 बजे से खोलने का फैसला किया गया है जबकि नर्सरी से लेकर यू.के.जी. के बच्चों को 1.30 बजे छुट्टी कर दी जाएगी वहीं पहली से 9वीं कक्षा को 2.40 एवं 11वीं को 1.40 बजे छुट्टी की जाएगी। इसी के साथ ही आज से ही प्री-बोर्ड एग्जाम शुरू होंगे।

क्या कहती हैं सी.बी.एस.ई. की सिटी को-आर्डीनेटर
सी.बी.एस.ई. की सिटी को-आर्डीनेटर एवं ननकाना साहिब स्कूल की प्रिं. हरमीत कोर ने कहा कि अब स्कूल खुलते ही 10वीं एवं 12वीं की कक्षाओं के प्रैक्टिकल एग्जाम करने के साथ प्री बोर्ड एगजाम खत्म करने होंगे ताकि 15 फरवरी से शुरू होने वाली वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में स्टूडैंट्स जुट सकें। उन्होंने बताया कि ननकाना साहिब स्कूल 9 जनवरी से सभी कक्षाओं के लिए खुलेगा जबकि बुधवार से 6वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को बुलाने के साथ स्कूल समय को सुबह 9.30 बजे से 3 बजे तक कर दिया गया है।

यह रहेगा स्कूलों का शैडयूल

  • सैक्रड हार्ट स्कूल बी.आर.एस. नगर के डायरैक्टर फादर जार्ज ने बताया किंडरगार्टन विंग 11 जनवरी तक बंद रहेगा जबकि पहली से 12वीं की कक्षाएं पहले की तरह चलेंगी।
  • ग्रीनलैंड स्कूल जालंधर बाईपास की प्रिं. बलदीप पंधेर व ग्रीनलैंड दुगरी की प्रिं. गीतिका शर्मा ने बताया कि स्कूल बुधवार से सुबह 9 से 3 बजे तक चलेगा।
  • डी.ए.वी. स्कूल पक्खोवाल रोड की प्रिं. डा. सतवंत कौर भुल्लर व बी.आर.एस. नगर की प्रिं. जे.के. सिद्धू व ने बताया कि स्कूल में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक की कक्षाएं आनलाइन लगेंगी जबकि तीसरी से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल सुबह 9.50 से 3 बजे तक खुलेगा।
  • बी.वी.एम. किचलू नगर की प्रिं. रंजू मंगल ने बताया कि नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेगा और आनलाइन कक्षाएं लगेंगी जबकि 6वीं से 12वी तक की कक्षाएं नियमित रूप से स्कूल में ही लगेंगी।
  • आत्मदेवकी निकेतन की प्रिं. मृदू अबलाश ने बताया कि किंडरगार्टन विंग सुबह 9 से 12 जबकि अन्य कक्षाओं के लिए 2 बजे तक स्कूल चलेगा। जी.एन.आई.पी.एस. बी.आर.एस. नगर की प्रिं. कमलवीर कौर ने बताया कि 5वीं तक की कक्षाएं आनलाइन चलेंगी जबकि 6वीं से 12वीं की आफलाइन कक्षाएं लगेंगी।

इसके अलावा यू.एस.पी.सी. जैन स्कूल, सिमरन स्कूल कुछ समय की देरी के साथ खुलेंगे जबकि न्यू जी.एम.टी. स्कूल की प्रिं. जगजीव परमार ने कहा कि बुधवार से कक्षाएं लगेंगी। वहीं, प्ले स्कूलों ने भी अपनी टाईमिंग में कुछ बदलाव किए हैं।
ए.बी.सी. मैजिक वर्ल्ड स्कूल के सी.ई.ओ. अमनप्रीत सिंह ने कहा कि स्कूल सुबह 10 से 1 बजे तक चलेगा जबकि संजीव किंडर पिल्लर बाड़ेवाल रोड के डायरैक्टर सुनील शर्मा ने कहा कि 12 जनवरी तक आनलाइन कक्षाएं चलेंगी जबकि स्कूल 13 को रिओपन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *