• Fri. Dec 19th, 2025

UP विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू: CM योगी बोले – हर माफिया का सपा से है संबंध

लखनऊ 19 दिसंबर 2025 उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। यह सत्र 19 से 24 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कुल चार कार्य दिवस होंगे क्योंकि शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। 

कफ सीरप मामले पर सीएम योगी का बयान
सीएम योगी ने कहा, कोडीन एनडीपीएस के अंर्तगत आने वाली औषधि है। यह गम्भीर खांसी में कफ सिरप बनाने में प्रयोग होता है। इसका आवंटन सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो से तय होता है। शिकायतें मिलने पर हमने कार्रवाई की। तस्करी की शिकायत पर यूपी पुलिस ने कार्रवाई की, हमने कार्रवाई प्रारंभ की। एफएसडीए यूपी पुलिस ने कार्रवाई की गई। बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी हुई है। कफ सीरप मामले पर सीएम योगी ने कहा कि NDPS एक्ट में यूपी पुलिस, FSPA, और STF कार्यवाही कर रही है। हर माफिया के सम्बन्ध समाजवादी पार्टी से रहे, STF की जांच में पकड़े गए लोगों के सम्बन्ध समाजवादी पार्टी से निकल रहे है। जांच सामने आने दीजिए दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।  इस मुद्दे को सदन में हम रखेंगे।  

सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन
राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर चर्चा और रचियता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करेंगे। सीएम योगी ने कहा, कल सर्वदलीय बैठक में हमने कहा है सरकार सारे मुद्दों पर चर्चा को तैयार है। सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा। देश का सबसे बड़ा सदन सुचारू संचालित हो, स्वस्थ चर्चा से लोगो का विश्वास दृढ़ होता है। लोकतंत्र की सुचिता और पारदर्शिता के लिए SIR जरूरी। सभी जनप्रतिनिधि इस कार्य मे लगे हैं। हमे विश्वास है यह सत्र यूपी के विकास पर महत्वपूर्ण होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *