• Fri. Dec 5th, 2025

बेमौसमी बारिश-ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, किसानों की बढ़ी चिंता

अमृतसर 02 मार्च 2025 : विगत दिनों खराब हुए मौसम व बे-मौसमी बारिश से कई किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। वहीं दूसरी तरफ विगत दिवस राजासांसी व इसके आसपास के इलाकों में हुई ओलावृष्टि व साथ ही तेज चली हवा ने अधिकांश फसले बिछा दी हैं। इससे साफ है कि इस सीजन के दौरान सभी प्रकार की फसलों के झाड़ कम होने के आसार बन चुके हैं। इसके कारण किसानों को आर्थिक हानि से जुझना पड़ेगा। इसके साथ ही फसल कम होने से लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों पहले अच्छी धूप लगने के कारण किसानों के चेहरे खिले थे और धूप लगने के कारण उन्हें पूरी आशा थी कि इस बार फसल काफी अच्छी होगी और आय भी अच्छी खासी होगी, परंतु विगत तीन-चार दिनों से अचानक ही खराब हुए मौसम के कारण उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिरता दिख रहा है। इसके अतिरिक्त किसानों की मुश्किलों में और बढ़ौत्तरी विगत दिवस हुई ओलावृष्टि  व तेज चली हवा ने कर दी है। ओलावृष्टि के कारण कई जगहों की सड़कों पर बर्फ ही बर्फ दिख रही थी। सड़कों पर पैदल चलना तो दूर की बात थी, सड़कों पर वाहनों का चलना तक दूभर हुआ पड़ा था। चौपहिया वाहन तक भी सड़कों पर फिसल रहे थे। गांव राजासांसी की ओर जाती सड़क को जैसे बर्फ ने पूरी तरह से ढक दिया था।

बीमारियों के फैलने का भय

विगत कुछ दिनों पहले मौसम ने करवट लेते हुए काफी गर्मी कर दी थी, जिससे लोगों ने अपने पहरावे में भी तबदीली कर दी थी, परंतु अचनाक ही फिर से मौसम ने करवट ली और फिर से तेज हवाओं व बैमोसमी बारिश ने अचानक ही दस्तक दे दी। मौसम की इस अचानक तबदीली का असर अब आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम की तबदीली के कारण कई प्रकार की बीमारियां फैलने का भय है। विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को अपनी सेहत और खाने पीने की और विशेष तौर से ध्यान देना होगा। बाहर व तेल से बनी वस्तुओं को खाने से बचना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *