• Fri. Dec 5th, 2025

उदय सामंत का बड़ा दावा: महाराष्ट्र में एक ही पार्टी के 20 जिलाध्यक्ष हुए शिवसेना में शामिल

24 जुलाई 2025 : मुंबई से प्रसाद रानडे की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र की राजनीति में जल्द ही बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के 20 जिल्हाध्यक्ष जल्द ही शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल होंगे। यह फैसला उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए लिया गया है। इन सभी नेताओं को प्रा. जालिंदर पाटील के नेतृत्व में शिवसेना में प्रवेश दिलाया जाएगा।

उदय सामंत ने ली पहल:
शिवसेना नेता उदय सामंत ने इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि, “शेतकऱ्यांच्या प्रश्नांवर लढणाऱ्या स्वाभिमानी शेतकरी संघटनेच्या पदाधिकाऱ्यांनी शिवसेनेसोबत येण्याचा निर्णय घेतला आहे. त्यामुळे शेतकऱ्यांचे प्रश्न शासनाच्या मुख्य प्रवाहात आणता येतील.”

महायुती सरकार में भी हलचल:
इस घटनाक्रम के साथ ही राज्य की महायुती सरकार में नाराजगी की लहर भी चल रही है। सरकार बनने के बाद से मंत्रिपद और पालकमंत्रिपद को लेकर विवाद हुए, जिससे कई विधायक नाराज हैं। अब उन्हें शांत करने के लिए महामंडलों का नया फॉर्म्युला बनाया गया है।

महामंडलों का संभावित बंटवारा:

  • बीजेपी: 44
  • शिवसेना (शिंदे गुट): 33
  • एनसीपी (अजित पवार गुट): 23

इस बंटवारे से नाराज विधायकों को संतुष्ट करने की कोशिश की जाएगी और सरकार में संतुलन बनाए रखने का प्रयास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *